
शारदीय नवरात्र के तिथियों के निर्णय पर आचार्यो की बैठक सम्पन्न
डुमरियाघाट(Dumariyaghat): थाना क्षेत्र के सरोत्तर स्थित बोधिदेवी मंदिर के प्रांगण में सोमवार को शारदीय नवरात्र में कुछ तिथि विशेष को लेकर विद्वानों के बीच उत्पन्न मतभेद की स्थिति को दूर करने के लिए क्षेत्र के आचार्यो की एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता आचार्य पं. राकेश कुमार तिवारी ने की।
इस दौरान उपस्थित विद्वानों ने निर्णायक ग्रंथ व पंचांगों का अवलोकन एवं विचार-विमर्श करने के बाद बताया कि इस वर्ष शारदीय नवरात्र पूजन के अन्तर्गत बिल्वाभिमंत्रण के लिए 22 अक्टूबर गुरुवार को प्रशस्त मुहूर्त्त है। वहीं 23 अक्टूबर शुक्रवार को नवपत्रिका प्रवेश के साथ देवी का पट्ट खुलना प्रारंभ हो जाएगा। महानिशा पूजा 23 अक्टूबर शुक्रवार को ही मध्यरात्रि में सम्पन्न होगी तथा महा अष्टमी व्रत करने वाले श्रद्धालु 24 अक्टूबर शनिवार को व्रत करेंगे।
महा नवमी 25 अक्टूबर रविवार को होगी। इसी दिन नवरात्र से संबंधित दुर्गा सप्तशती पाठ, महा नवमी पूजा, हवन-पूर्णाहुति, बटुक-कुमारी पूजन आदि किया जाएगा। वही 26 अक्टूबर सोमवार को विजय दशमी का महापर्व मनाया जाएगा। इसी दिन प्रतिमा विषर्जन, अपराजिता पूजन, नीलकंठ दर्शन कर व्रत का परण किया जाएगा।
बैठक में पं. मुन्नी दुबे, मदन मोहन नाथ तिवारी, मनीष कुमार तिवारी, संजय तिवारी, सुजीत कुमार मिश्र, मुकेश उपाध्याय, विकास दुबे, शैलेश पाण्डेय, शिबू मिश्रा, दीपक दुबे, श्याम पाण्डेय, अवधेश दुबे, विकास कुमार तिवारी, रंजन मिश्रा, कुन्दन उपाध्याय समेत अन्य मौजूद थे।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट
0 Response to "शारदीय नवरात्र के तिथियों के निर्णय पर आचार्यो की बैठक सम्पन्न"
Post a Comment