पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने किया

पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने किया

पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने किया

चकिया(Chakia): चकिया में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंदन कुमार व चिकित्सा पदाधिकारी  सौरभ कुमार के द्वारा नवजात शिशु को पोलियो का दो बूंद  खुराक पिलाकर किया गया। 


प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंदन कुमार ने बताया  कि कोरोना काल में सरकार के द्वारा दिए गए गाइडलाइन के अनुसार क्षेत्र में पोलियो कर्मी दवा पिलाने का कार्य करेंगी। सभी पोलियो कर्मी को प्रशिक्षण के दौरान सरकार के द्वारा प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार प्रशिक्षण  दिया गया।


वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा यह भी बताया गया कि सभी दलों में मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध करा दिया गया है। प्रत्येक बच्चे को दवा पिलाने के बाद पोलियो कर्मी अपने हाथ को सैनिटाइज करेंगे तथा बच्चे के मुंह में अलग से पोलियो का खुराक पिलाएंगे। 


मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक शशिकांत श्रीवास्तव, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक धर्मेंद्र कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी सुजीत कुमार दीपक, डाटा ऑपरेटर राजकुमार प्रिंस, जी ए एन एम  मधुबाला साहू, प्रतिभा कुमारी, चन्द्रमाल चन्द्रभाल, सोनम भारती, परिचारी सुरेन्द्र कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।


चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट




0 Response to "पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने किया"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article