
पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आज करेंगे नामांकन
पताही (Patahi): चिरैया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह आज मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र ढाका से अपना नामांकन पर्चा भरेंगे।
इस दौरान अवनीश कुमार सिंह अपने काफिला के साथ सुबह 10 बजे पंचायत जिहुली में स्थित अपने पैतृक निवास से निकलेंगे जो कि पताही के झंडा चौक,सेमरा, चिरैया, गंगा पीपर, हरवोलबा, अमौरिया से होते हुए ढाका को पहुंचेंगे और फिर सुबह 12 बजे अपना नामांकन पर्चा भरेंगे।
उसके बाद अवनीश कुमार सिंह अपने काफिले के साथ चिरैया विधानसभा के रूपहरा पंचायत में पोहुँचेंगे। जहा पे वो रूपहरा मध्य विद्यालय के प्रांगण में स्तिथ मैदान में एक जन सभा को संबोधित करेंगे।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आज करेंगे नामांकन"
Post a Comment