
चिरैया विधानसभा से राजद के टिकट का संशय खत्म, इस नेता को मिला टिकट
चिरैया (Chiraiya): आखिरकार चिरैया विधानसभा में राजद के टिकट को लेकर संशय के बादल छंट गए हैं। इस बार चिरैया से राजद ने नए चेहरे को आजमाया है। अच्छेलाल प्रसाद यादव पर अबकी बार तेजस्वी यादव ने दांव लगाया है।
बताते चलें कि चिरैया में तीसरे चरण में 7 नवंबर को वित्त डाले जाएंगे। परन्तु चिरैया का टिकट अभी तक क्लियर नहीं हुआ था कि राजद किसको दे रही है। परंतु देर रात इस पर से पर्दा हट गया और अच्छेलाल यादव राजद से इस बार दावेदारी ठोकेंगे।
वहीं 5 बार के विधायक लक्ष्मीनारायण यादव को टिकट न मिलने से उनके समर्थकों में रोष देखा जा रहा है। ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि लक्ष्मीनारायण यादव निर्दलीय भी चुनावी मैदान में आ सकते हैं।
फिलहाल जो भी हो चिरैया में इसबार मामला एकतरफा नहीं लग रहा। रालोसपा से ताल ठोक रहे मधुरेन्द्र प्रताप सिंह भी चिरैया में अपना दम दिखा रहे हैं तो वहीं पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी के टिकट पर लालशा देवी अपना भाग्य आजमा रही हैं। जबकि इंजीनयर फ़िरोज़ अहमद जन संघर्ष दल से चुनावी मैदान में हैं तो वहीं बीजेपी से नाराज़ चल रहे इंजीनियर संजय सिंह निर्दलीय पर्चा भरने की तैयारी में हैं।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "चिरैया विधानसभा से राजद के टिकट का संशय खत्म, इस नेता को मिला टिकट"
Post a Comment