
पिपरा की बेटी की आत्मा की शांति और जल्द चार्जशीट के लिए अनिकेत रंजन ने निकाला कैंडल मार्च
मोतिहारी(Motihari): मोतिहारी के कचहरी चौक पर बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत रंजन के नेतृत्व में एक कैंडल मार्च निकाला गया।
कैंडल मार्च के दौरान अनिकेत रंजन ने कहा कि पिपरा थाना क्षेत्र के अमवा गांव के 6 साल के बेटी की निर्मम हत्या के विरूद्ध आज कैंडल मार्च निकाल कर बच्ची के आत्मा के शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई। साथ ही यह मांग किया गया कि जल्द से जल्द 7 दिनों के अंदर अगर चार्जशिट जमा कराकर दोषी को कम से कम फांसी की सजा दिलाई जाए, अन्यथा पिपरा में होगा महा आन्दोलन ।
बता दें कि दीपावली के रात अमवा गांव में एक बच्ची की निर्मम हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने सूचना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं कैंडल मार्च के दौरान मुख्य रूप से अनिकेत रंजन, अभिषेक श्रीवास्तव, डॉ० मुन्ना सिंह, सुभाष पासवान, जितेंद्र कुमार, लक्की सिंह, दिलीप यादव, पिंटू यादव, रौशन सिंह, विकास पटेल, मिक्कू साह, सुमित साहनी, राजू सहनी आदि उपस्थित थे।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "पिपरा की बेटी की आत्मा की शांति और जल्द चार्जशीट के लिए अनिकेत रंजन ने निकाला कैंडल मार्च"
Post a Comment