
जुआरियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला
#हमले में चकिया थाना एएसआई प्रमोद कुमार का फटा सिर
#चालक चंदन कुमार सहित दो पुलिसकर्मी को भी लगी चोट
#चकिया थाना क्षेत्र स्थित अम्बेदकर नगर की घटना
#देर शाम गश्ति मे निकली पुलिस को जुआ खेलने की मिली थी सूचना
#अम्बेदकर नगर मे दो जुआरियों को पकड लिये जाने के बाद लोगों ने कर दिया था पथराव
#किसी तरह जान बचाकर जख्मी एएसआई को लेकर निकले पुलिसकर्मी
#हमले मे पुलिस की गाडी भी क्षतिगग्रस्त
#अम्बेदकर नगर मे चल रही पुलिस की छापामारी
#ईट-पत्थर से हुए हमले मे एएसआई गंभीर रूप से घायल
#लोगों ने पुलिस पर हमला कर दो आरोपियों को छुड़ाया
चकिया (Chakia): स्थानीय अंबेडकर नगर स्थित बस्ती मे जुआरियों को पकड़ने गई पुलिस पर स्थानीय लोगो ने हमला कर दिया। अचानक हुए हमले मे चकिया थाना के एएसआई प्रमोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना मे तीन सिपाहियों को भी मामूली चोट आई है।
घटना शनिवार रात्री करीब नौ बजे के आसपास की बताई जाती है। इस बाबत घायल एएसआई प्रमोद कुमार ने बताया कि वो दीपावली की शाम संध्या गश्ती पर थे। उसी दौरान उन्हे अंबेडकर नगर मे कुछ लोगों द्वारा जुआ खेलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर पुलिस को देख जुआ खेल रहे लोग भागने लगे। पुलिस ने खदेड़ कर दो लोगों को पकड़ लिया। पुलिस हिरासत मे लिए लोगों को लेकर जाने लगी उसी दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस पर ईट-पत्थरों से हमला कर दिया।
इस घटना मे एएसआई प्रमोद कुमार के सर पर गंभीर चोट आई तथा तीन सिपाही भी मामूली रूप से घायल हो गए।हमलावर भीड़ ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया तथा पकड़े गए दोनो लोगों को छुड़ा लिया। मौके से पुलिस ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। हमला करने वाली भीड़ मे काफी तादाद मे महिलाएं भी शामिल थी।
रविवार चकिया थाना पुलिस ने एसएसबी जवानों के साथ आरोपियों को पकड़ने मौके पर जा कर संयुक्त रूप से कार्रवाई की तथा कुछ लोगों को हिरासत मे लिया। समाचार प्रेषण तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "जुआरियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला"
Post a Comment