
अनुमंडलाधिकारी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
इसी सिलसिले मे मंगलवार अनुमंडलाधिकारी ब्रजेश कुमार ने नगर के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार, नपं के कार्यपालक पदाधिकारी गुरूशरण सहित अन्य संबंधित लोग मौजूद थे। इस दौरान अनुमंडलाधिकारी ब्रजेश कुमार ने निर्धारित समय से पूर्व सभी कार्यो को पूर्ण करने की बात कही। उन्होने घाटों की साफ-सफाई, रौशनी के इंतजाम तथा घाट किनारे बैरिकेटिंग सहित अन्य सभी चीजों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार ने महापर्व के दौरान सुरक्षा आदि के समुचित इंतजाम की बात कही। नपं के कार्यपालक पदाधिकारी गुरूशरण ने समय से सभी कार्य पूर्ण होने की बात दोहराई। उन्होने बाराघाट, मन चौक,सरयू मठ सहित सभी घाटों पर पर्याप्त इंतजाम करने की भी बात कही। बताते चले कि महापर्व को लेकर नपं द्वारा युद्ध स्तर पर सभी घाटों की सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "अनुमंडलाधिकारी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण"
Post a Comment