
अपराधियों ने पर्चा चस्पा व्यवसायी से मांगी दस लाख की रंगदारी
बताते चलें कि पिछले महीने वहां के पैक्स अध्यक्ष और समाजसेवी उमेश कुशवाहा को 3 गोली मारा गया था और उससे पहले भी गोलीबारी की घटना हुई है । गुड्डू कुमार अर्पित मेडिकल सेंटर के निदेशक है जो ढेकहां बाजार पर संचालित है। गुड्डू कुमार उमेश जी के करीबियों में से एक है जो उनके साथ हर तरह से इलाज में खड़े रहे हैं।
बताते चलें कि गुड्डू कुमार उमेश कुशवाहा के साथ हॉस्पिटल में भी रह रहे हैं और जब इन को धमकी मिला तो यह उनके पास ही गए हुए थे। गुड्डू कुमार का कहना है उमेश कुशवाहा के करीबियों को निशाना बनाया जा रहा है। अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है। अभी तक उमेश कुशवाहा के गोलीकांड में किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इन अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है और खुलेआम रंगदारी मांगी जा रही है। गुड्डू कुमार ने मुफस्सिल थाना में इस घटना पर आवेदन दिया है।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "अपराधियों ने पर्चा चस्पा व्यवसायी से मांगी दस लाख की रंगदारी"
Post a Comment