
चोरों ने नगद सहित अन्य सामान पर किया हाथ साफ
चकिया (Chakia): नगर में बीती रात ऑफिसर कॉलोनी वार्ड नंबर दस निवासी अबरार रेजा के घर में घुसकर लगभग पन्द्रह हजार नगद के साथ अन्य सामानो की चोरी कर ली। चोर अपने साथ दो लैपटॉप, एक हार्ड डिस्क, तीन एटीएम कार्ड, दो पेटियों तथा दो अटैचियों में रखा समान सहित कागजात, कपड़े चोरी कर ले गए।
मकान मालिक अबरार राजा ने इस संबंध में पूर्व में घर में काम करने आए दो कामगार को अपने कब्जे में कर पूछताछ करते हुए पुलिस को सौंपा। मकान मालिक अबरार रेजा ने मेहसी थाना क्षेत्र के हरपुर निवासी लखविंदर राय के पुत्र राकेश कुमार और चकिया थाना क्षेत्र के कोयला बेलवा निवासी सत्यनारायण चौरसिया के पुत्र गुड्डू कुमार चौरसिया को आरोपित करते हुए थाने को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "चोरों ने नगद सहित अन्य सामान पर किया हाथ साफ"
Post a Comment