
लापता मजदूर का पोखर से मिला शव, सनसनी
**चकिया वार्ड तीन स्थित रानीगंज के निर्माणाधीन मकान के बगल के पोखरे मे मिला शव
**परिजनो का रोरोकर बुरा हाल
**बिते 21 दिसंबर से परिजन कर रहे थे तलाश
चकिया (Chakia): चकिया में पिछले सात दिनो से लापता मजदूर का शव सोमवार को निर्माणाधीन मकान के बगल में स्थित पोखर में मिला। जिसके बाद देखते ही देखते लोगो की भीड़ जुट गई। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि मृत मजदूर के शव को उठाने मे पुलिस को काफी मशक्कत करनी पडी।परिजनो के विरोध के कारण शव मिलने के करीब घंटे भर बाद पुलिस शव उठा सकी।
वहीं परिजनो ने चकिया थाने पहूंचकर जमकर हंगामा मचाया। इधर परिजनों का कहना है कि हमारे हनुमान की हत्या कर शव को पानी मे फेंक दिया गया। वहीं परिजन डीएम एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे। मृत मजदूर के भाई सोनू और रमेश कुमार ने रोते बिलखते हुए बताया कि विगत सात दिनो से सभी जगह पर खोजबीन कर लिये थे उसके बावजूद आज पोखर में शव कैसे मिल गया।
इधर शव मिलने के बाद सभी परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनो ने बताया कि मृत हनुमान अपने काम को मन लगाकर करता था। सभी उसे याद कर फूटफूट कर रो रहे थे। इधर मामले में परिजनो ने थाने में आवेदन दिया है।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "लापता मजदूर का पोखर से मिला शव, सनसनी"
Post a Comment