मीडिया फ़ॉर बॉर्डर हार्मोनी के विधानसभा अध्यक्ष का हुआ चुनाव

मीडिया फ़ॉर बॉर्डर हार्मोनी के विधानसभा अध्यक्ष का हुआ चुनाव

Media Foror Border Harmony's assembly presidential election

नरकटिया से राहुल व ढाका से राजू सिंह का हुआ चयन


घोड़ासहन (Ghodasahan): मीडिया फॉर बॉर्डर हार्मोनी की अहम बैठक रविवार को स्थानीय राम जानकी मंदिर परिसर में हुई. उक्त बैठक में पत्रकारों के समस्या पर विचार विमर्श किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मीडिया फॉर बॉर्डर हार्मोनी के जिलाध्यक्ष नवेन्दु सिंह उपस्थित थे. 

Media Foror Border Harmony's assembly presidential election

श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता करना काफी मुश्किल काफी काम है. हमारे संगठन सरकार से समय-समय पर पत्रकारों की सुरक्षा मांग करती रहती है. उन्होंने कहा कि पत्रकारों के बुनियादी सुविधाओं को लेकर संगठन हमेशा प्रयासरत रहती है. अभी हाल में ही टोल टैक्स पर पत्रकारो के फ्री पास देने के मांग सरकार से चल रही है. 

इसी दौरान संगठन विस्तार के क्रम में सर्वसम्मति से ढाका विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए वरीय पत्रकार राजू सिंह को जबकि नरकटिया विधानसभा अध्यक्ष के लिए युवा पत्रकार राहुल कुमार के नामो की घोषणा की गयी. जिसपर सभी पत्रकारों ने हामी भर दी, जिसके बाद दोनों विधानसभा अध्यक्षो का चयन कर लिया गया.

मौके पर उपस्थित ढाका विधानसभा के अध्यक्ष राजू सिंह ने कहाँ की बहुत जल्द ढाका विधानसभा के दोनों प्रखंडों में कमिटी के गठन किया जायेगा.अधिक से अधिक संख्या में पत्रकारों को जोड़ना पहली प्राथमिकता होगी. विदित हो कि जहॉ राजू सिंह घोड़ासहन में वरीय पत्रकार के रूप में जाने जाते है वही राहुल कुमार युवा पत्रकार के रूप में क्षेत्र में जाने माने चेहरों में से एक है.हाल ही में घोड़ासहन में हुए भारत नेपाल मैत्री संवाद कार्यक्रम में इनको कार्यक्रम प्रभारी भी बनाया गया था. जिसका इन्होंने भव्य एवम सफल आयोजन किया था. 

दोनों पत्रकारों को विधानसभा अध्यक्ष बनने पर सीमावर्ती क्षेत्रो के पत्रकारों ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी है. बधाई देने वाले में मुख्य रूप से मीडिया फ़ॉर बॉर्डर हार्मोनी के संयोजक अमरेंद्र तिवारी, मुजफ्फरपुर जिलाअध्यक्ष रंजन कुमार सिंह,लिटिल गुरु, राजीव रंजन, प्रोफेसर लालबाबू सिंह, नीरज प्रभाकर, जितेंद्र झा, विश्वनाथ चौधरी, अभिमन्यु यादव,रणधीर मिश्रा, पंकज कुमार, आदर्श उपाध्याय, रामेश्वर मेहता, अखिलेश पटेल, रामविलाश यादव,ऋषिकेश,विकाश सिंह,अमरदीप गुप्ता,मुरारी सिंह,आलोक सिंह,संतोष राउत,सहित भारत नेपाल के कई पत्रकारों ने शुभकामना व्यक्त की है।

न्यूज़ डेस्क





0 Response to "मीडिया फ़ॉर बॉर्डर हार्मोनी के विधानसभा अध्यक्ष का हुआ चुनाव"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article