देश के किसान आंदोलन के जवाब में भाजपा नेताओं ने लगाया किसान चौपाल

देश के किसान आंदोलन के जवाब में भाजपा नेताओं ने लगाया किसान चौपाल

In response to the peasant movement of the country, BJP leaders put up Kisan Chaupal
भूमि एंव राजस्व मंत्री सहित कई विधायको ने की शिरकत

बिहार सरकार व केंद्र सरकार को बताया किसान हितैसी 

किसान बिल का बिरोध करने वाले लोगो को बताया दलाल 


चकिया (Chakia): जैसे जैसे किसान आंदोलन तेज हो रहा है वैसे वैसे अब इसपर राजनीति तेज़ हो गयी है। बिपक्ष इसे एक राजनीतिक मुद्दा बनाकर किसानो के माध्यम से राजनीति कर रही है तो अब भाजपा ने भी इसका पलटवार करना शुरू कर दिया है। 

किसानों द्वारा भारत सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा देने के बाद अब भाजपा गांव गांव में किसान सम्मेलन कर रही है ।इसी कड़ी में आज मोतिहारी के चकिया के सेमरा गांव मे चंदन ब्रिक्स इंडस्ट्रीज द्वारा किसान चौपाल  का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय थे। 

In response to the peasant movement of the country, BJP leaders put up Kisan Chaupal

इस मौके पर उन्होंने राज्य सरकार को किसानों का हितैषी बताते हुए कहा कि किसान बिल का विरोध करने वाले किसान नही दलाल है। उन्होने अपने विभाग के कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी तरह का भ्रष्ट आचरण बर्दाश्त नही किया जाएगी। ऐसे लोगों पर कड़ी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 

अभियान बसेरा के अंतर्गत अब चिन्हित जमीन की प्लॉटिंग कर मौके पर ही दखल के साथ दाखिल-खारिज का लाभ मिलेगा। कार्यक्रम को पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, राणा रणधीर, पिपरा विधायक श्यामबाबू यादव, विधान पार्षद बबलू गुप्ता ने भी संबोधित किया।

चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट




0 Response to "देश के किसान आंदोलन के जवाब में भाजपा नेताओं ने लगाया किसान चौपाल"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article