क्रिसमस को लेकर बच्चों ने गाया कैरोल

क्रिसमस को लेकर बच्चों ने गाया कैरोल

Children sang carols for Christmas in Chakia

चकिया (Chakia): प्रखंड के बरमदिया गांव स्थित हेम्ब्रोन मिशन स्कूल मे मंगलवार सामूहिक कैरोल गान गाया गया। इस मौके पर फादर जेरम ने प्रभु ईशा मसीह के जन्म और मानवता के उत्थान के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यो की चर्चा की।

उन्होने ईशा मसीह को प्रेम,शांति और अंहिसा का मार्ग बताने वाला बताया। बताते चले कि कोरोना महामारी को लेकर ईसाई समुदाय ने इस बार क्रिसमस मेला नही लगाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही चर्च भी आम जनता के लिए बंद रहेंगे। 

इस मौके पर सिस्टर कनोशां,प्राचार्य स्टेनली पिल्लै, स्वाति सजल,प्रीति यादव, श्रेया अग्रवाल, सुष्मिता यादव,मेहर फिरदौस,पूजा कुमारी,अदिति राय,जूनैद आलम,हर्ष अग्रहरी, गौरव पाठक,आकाश दीप,क्रिस भारद्वाज, डोमिनिक रूडोल्फ सहित अन्य लोग मौजूद थे।

चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट




0 Response to "क्रिसमस को लेकर बच्चों ने गाया कैरोल"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article