छेड़खानी से आजीज लड़की ने जहर खा की खुदकुशी

छेड़खानी से आजीज लड़की ने जहर खा की खुदकुशी

A girl who lives by molestation committed suicide by eating poison in Chakia.

मौके पर पहुँची  पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्यवाई में जुटी

चकिया थाना के बारागोविंद गांव की  है घटना

लगातार गांव का ही एक मनचला परेशान करता था लड़की को 

गांव में मातम का माहौल, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल


चकिया (Chakia): चकिया में एक बार फिर एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां एक नाबालिग लड़की ने अपने आबरू को बचाने के लिए छेड़खानी से तंग आकर खुदखुशी कर अपनी इह लीला समाप्त कर ली।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक चकिया थाना क्षेत्र के बारागोविंद गांव में रचना कुमारी (काल्पनिक नाम) गांव के ही कुछ मनचलों से काफी परेशान थी व आये दिन वो मनचले इसके साथ अभद्र टिप्पणियां व छेड़खानी करते थे। उनकी दबंगई के कारण गांव के लोग भी मूकदर्शक बने रहते थे। कल भी उन मनचलों ने मृतिका के साथ छेड़खानी की थी जिससे आजिज होकर लड़की ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली व दुनिया को अलविदा कह दिया।

वहीं इस घटना के बाद गांव सहित पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है व पूरे गांव में मातम का माहौल कायम हो गया है। परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है ।

चकिया पुलिस मौके पर पहुँच मामले की प्रारंभिक जांच के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर उसे अन्त्यपरिक्षण के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया।

चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट




0 Response to "छेड़खानी से आजीज लड़की ने जहर खा की खुदकुशी"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article