फार्म जमा नही होने से नाराज छात्रों ने किया सड़क जाम

फार्म जमा नही होने से नाराज छात्रों ने किया सड़क जाम

Nh 28 Chakia jammed by students

चकिया (Chakia): एनएच 28  एसआरएपी कॉलेज  में गुरुवार इंटरमीडिएट फार्म नही भरने वाले छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों  के द्वारा एनएच 28 को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया गया। जिसके कारण एनएच पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। 

छात्रों का कहना था कि उनके इंटरमीडिएट का फॉर्म पिछले दो साल से नहीं भरा जा रहा है। जिसकी सूचना हमने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, बिहार बोर्ड परीक्षा समिति के साथ जिला के हर पदाधिकारी को दी, परन्तु आज तक कोई उचित कदम नहीं उठाया गया। इस संबंध मे हमने प्राचार्य महोदय से बात की तो उन्होंने अपशब्द करके हमें कॉलेज से बाहर निकलवा दिया। 

Nh 28 Chakia jammed by students

वंचित छात्रों ने बताया कि  सड़क जाम करने के पीछे हमारा उद्देश्य  है कि हमारा फॉर्म कॉलेज द्वारा भराया जाय ताकि हमारा साल  बर्बाद ना हो।  इस मौके पर सड़क से गुजर रहे  पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ,पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ,पिपरा विधायक श्याम बाबू यादव आदि के आश्वासन के बाद छात्रों ने जाम हटाया। उन्होने कहा कि आप सबों का साल हम बर्बाद नहीं होने देंगे। इसको लेकर पूर्वी चंपारण के जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ  शिक्षा मंत्री एवं बिहार बोर्ड परीक्षा समिति से बात की जाएगी।  

छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर फार्म ससमय जमा करने के बावजूद  फार्म नही जमा करने का आरोप लगाया । छात्रों का यह भी कहना है कि कॉलेज के प्रशासन द्वारा उनसे अवैध तरीके से पैसा भी लिया गया है।मौके पर छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष राहुल गुप्ता, आकर्ष कुमार, नेहाल कुमार, विक्रम कुमार, नीरज कुमार, संतोष कुमार, अखिलेश कुमार, गौतम कुमार, के साथ अन्य छात्र उपस्थित थे

चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट




0 Response to "फार्म जमा नही होने से नाराज छात्रों ने किया सड़क जाम"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article