
पताही ईकिसान भवन में पीएम के जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ प्रसारण
पताही (Patahi): प्रखंड के किसान भवन में शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी के किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम का प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता के अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम का संचालन किसान सलाहकार समिति आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष चन्द्रकिशोर कुमार के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने पीएम का संवाद एलइडी के माध्यम से देखा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों के खाते में किसान सम्मान योजना के तहत साल में छह हजार की राशि भेज किसानों के सम्मान को बढ़ाया है। वहीं आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष चन्द्रकिशोर कुमार ने कहा कि पीएम ने किसानों के साथ संवाद कर ऐतिहासिक कार्य किया है।
कार्यक्रम में बीडीओ ऋतु रंजन, सीओ कृष्ण कुमार, विधायक प्रतनिधि अभय प्रताप उर्फ गुड्डु सिंह, एटीएम अंगद यादव, एटीएम रामभोपाक, ब्रिजकिसोर सिंह, सभी किसान सलाहकार सहित सैकड़ो किसान उपस्थित थे।
पताही से आदित्य रंजन सिंह की रिपोर्ट
0 Response to "पताही ईकिसान भवन में पीएम के जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ प्रसारण"
Post a Comment