
केंद्र व राज्य की एनडीए की सरकार सभी मोर्चे पर विफल
चकिया (Chakia): केंद्र मे कुंडली मारे एनडीए की सरकार सभी मोर्चे पर विफल है। स्कूल मे पढाई नही, अस्पताल मे दवाई नही, महंगायी व भ्रष्टाचार चरम पर हैं। सरकार नयी कृषि बिल ला कर किसानो का कमर तोडने का काम किया है जो गलत है। उक्त बातें अनुमंडल कार्यालय के समक्ष राष्ट्रीय जन मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने कही।
आगे कहा कि किसान विरोधी काला कानून को वापस लेने के लिए देशभर में विरोध प्रदर्शन चल रहा है परंतु सरकार प्रगाढ निंद्रा मे सोई है। कानुन वापस लेने के लिये धरना पर बैठे किसानो की मौत हो रही परन्तू सरकार अपना पीठ थपथपाने मे लगा है। वहीं राज्य सरकार भी भ्रष्टाचार के आखंड मे डुबी है। अविलम्ब कृषि बिल वापस लेने तथा स्थानीय समस्याओं मे पिपरा को प्रखंड का दर्जा देने,नल का जल योजना में हो रहे लूट खसोट आदि की अविलंब जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने, रेलवे समपार संख्यां 137 ए पर अविलंब ओवरब्रिज निर्माण करने,सरकारी विद्यालयों का सफल संचालन करने, आंगनबाड़ी केंद्रों पर हो रहे पोषाहार राशि का बंदरबांट को रोकने के लिये सरकार से मांग की। नही तो उक्त बैनर तले चरणबध्द आंदोलन किया जायेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में पूर्व प्रत्याशी कम्युनिस्ट नेता राज मंगल प्रसाद, जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ रमेश कुमार सिंह, लखींद्र प्रसाद यादव, मो.हरुल,बंकिमचंद्र दत्ता, रामचंद्र प्रसाद कुशवाहा,राशिद जमाल,श्रीबाबू यादव,ठाकुर कुशवाहा,उपेंद्र चौहान,संतलाल राजद प्रखंड अध्यक्ष माधव मधुकर, उमेश महतो ,अमित कुमार यादव, गुड्डू कुमार, जयप्रकाश यादव ,कुणाल कुमार गुप्ता सहित अन्य शामिल थे।वहीं किसानो का एक शिष्टमंडल एसडीओ से मिल कर स्मार पत्र दिया।मौके पर देवनारायण पांडे,लखराज मुखिया,मो तबरेज,मो कमरुद्दीन, मो जामी, जितेंद्र कुमार,आशा देवी, एनके सिंह, गुड्डू यादव, वीरेंद्र प्रसाद यादव सहित अन्य मौजूद थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा के राशिद जमाल ने जबकि संचालन पारसनाथ अंबेडकर व भिखारी गिरी ने संयुक्त रूप से की।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "केंद्र व राज्य की एनडीए की सरकार सभी मोर्चे पर विफल"
Post a Comment