
स्व० जे० एन० ठाकुर बीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्धाटन, मुकाबले में चैलाहा हुआ विजयी
मोतिहारी (Motihari): शहर के अवधेश चौक माई स्थान स्थित खेल मैदान में आयोजित स्व० जे एन ठाकुर बीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्धाटन मुकाबला चैलाहा बनाम दरोगाटोला के बीच खेला गया। जिसमें चैलाहा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रनो का स्कोर खड़ा किया। जिसके जबाब में उतरी दरोगाटोला की टीम 95 रनों पर ऑल आउट हो गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डाॅ० आई हक, विशिष्ट अतिथि के रूप में चर्चित युवा चिकित्सक डॉ० गोपाल कुमार सिंह, स्व० जे एन ठाकुर के भाई भाग्यनारायण ठाकुर, रोहित रंजन, आलोक कुमार, प्रिंस कुमार, विवेक कुमार सिंह, उत्कर्ष सिंह, संतोष कुमार, अमरेन्द्र कुमार, किशुनदेव भगत, मंसुर आलम, मोतीलाल सहनी सहित सैकड़ों की संख्या मे खेल प्रेमी मौजूद थे।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "स्व० जे० एन० ठाकुर बीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्धाटन, मुकाबले में चैलाहा हुआ विजयी"
Post a Comment