पताही में आग लगने से चार घरों सहित लाखों की संपत्ति स्वाहा

पताही में आग लगने से चार घरों सहित लाखों की संपत्ति स्वाहा

Fire in Patahi

चार घरों में अचानक आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख

रोती बिलखती महिला बेहोश होकर गिरी

फायर ब्रिगेड के गाड़ी में पानी तक नदारद, धक्का देकर लोगों ने घटनास्थल तक पहुंचाया


पताही (Patahi): थाना क्षेत्र के जिहूली पंचायत के सुरहा गाछी स्थित अचानक आग लगने से 4 लोगों के घर जलकर खाक हो गए। अचानक आग लगने से जगदीश राउत, हरिंदर राउत, योगेंद्र राउत कमल राउत के घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई।

वहीं पीड़ित ने बताया कि तकरीबन 3:00 बजे के करीब अचानक आग लगने से घर में रखे वस्त्र, खाद्यान्न, फर्नीचर, साइकिल, नगदी सहित लाखों रुपए की कीमत की रखी गईं लकड़ियां जलकर राख हो गईं। वहीं पीड़ित कमल रावत योगेंद्र रावत हरेंद्र रावत ने बताया कि फर्नीचर, खाद्यान्न,वस्त्र एवं वर्तमान 10,000 नकदी तथा चार बकरीयों सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गईं। 

आग लगने की सूचना जब तक ग्रामीणों को मिली तब तक सभी सामान जलकर राख हो चुके थे। ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, पर आग की लपट तेज होने के कारण उन्हें सफलता नहीं मिली। लोग चापाकल व पंपसेट से आग बुझाने का प्रयास करते रहे तब तक सभी सामान जलकर राख हो गए। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की गाड़ी मैं पानी तक नदारद था, जो सिर्फ दिखावे के लिए ही रह गया।

पताही से आदित्य रंजन सिंह की रिपोर्ट




0 Response to "पताही में आग लगने से चार घरों सहित लाखों की संपत्ति स्वाहा"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article