
दादी धाम में धूमधाम से मनाई गई मंगसीर बदी नवमी
चकिया (Chakia): चकिया केसरिया रोड स्थित दादी धाम स्थित राणीसती मंदीर मे मंगसीर बदी नवमी बड़े धूमधाम एवं भक्तिपूर्ण माहौल मे मनाई गई। इस मौके पर मंदीर परिसर को बड़े आकर्षक ढंग से सजाया गया।
वहीं बाहर से आए कलाकारों द्वारा दादी जी का अद्भुत श्रृंगार किया गया। इसके पूर्व महिला मंडल द्वारा सामूहिक मंगल पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या मे मारवाड़ी समाज के परंपरागत परिधानों मे सुसज्जित सुहागन महिलाओं ने भाग लिया।
मंगसीर बदी नवमी के दिन ही राणीसती दादी का विवाह हुआ था। इसलिए दादी भक्तों मे इस दिन का विशेष महत्व है। इस अवसर पर आयोजित भजन संध्या में कानपुर से पहूंचे त्रिपाठी मंडली के एक से एक शानदार प्रस्तुति पर उपस्थित श्रद्धालु जमकर थिरकते रहे। पंडित अरूण मिश्रा ने विधिवत पूजन कर उपस्थित श्रद्धालुओं को ज्योत और धोक दिलाई।
बताते चले कि दादी परिवार चकिया द्वारा समय समय पर दादी धाम मे इस तरह का आयोजन किया जाता है। जिसमे मंडल के सदस्यों सरोज शर्मा, सपना शर्मा, स्वाति सुल्तानिया, निशु पोद्दार, पायल पोद्दार, नीतू सिकारिया, सविता सुल्तानिया, अनिता तुलस्यान आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस मौके पर सचिव श्यामा तोदी, कपिल अग्रवाल, गोविंद तुलस्यान, दीपक बंका, विश्वभर तुलस्यान, सुशील पोद्दार, बबलू सिकारिया सहित अन्य लोग मौजूद थे।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "दादी धाम में धूमधाम से मनाई गई मंगसीर बदी नवमी"
Post a Comment