
किसान सम्मान निधि हस्तांतरण योजना का हुआ जीवंत प्रसारण
चकिया (Chakia): प्रखंड परिसर स्थित ट्राइसम भवन में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना राशि हस्तांतरण का जीवंत प्रसारण आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक श्यामबाबू यादव द्वारा की गई और इसका आयोजन आत्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख अशोक शर्मा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजदेव रंजन सहित प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए किसानों ने भाग लिया।
उपस्थित लोगों ने बड़ी गंभीरता से किसानों के साथ प्रधानमंत्री द्वारा की जा रही मन की बात को सुना और देखा। मौके पर मौजूद विधायक श्यामबाबू यादव ने इसको लेकर फैलाए जा रहे भ्रम को कुछ लोगों की साजिश बताते हुए ऐसे लोगों के किसानों का दुश्मन बताया। इस कार्यक्रम का संचालन सहायक तकनीकी प्रबंधक भैया रणविजय प्रताप सिंह ने किया।
इस मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक नीतू कुमारी, प्रियंका कुमारी, कृषि प्रबंधक शिवांगी आनंद, किसान सलाहकार विधार्थी कुमार, अनिल कुमार, ब्रजेश कुमार, दीपक कुमार, विनय कुमार, समन्वयक हरिशंकर ठाकुर, राजीव कुमार, उदय शंकर प्रसाद, श्यामा तोदी, रंजीत गुप्ता, ब्रजेश सिंह, रोहित सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "किसान सम्मान निधि हस्तांतरण योजना का हुआ जीवंत प्रसारण"
Post a Comment