
पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का किया उद्घाटन
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में लोगों को मार्केट से 70 से 80 प्रतिशत सस्ते मूल्य पर वही दवाएं मिलेंगीं, जिससे लोगों को खासकर गरीब मरीजों को इलाज कराने में सहूलियत होगी। अब प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के माध्यम से इस क्षेत्र के लोगों को सस्ते मूल्य पर दवा मिलने पर उनके इलाज में ज्यादा बोझ का सामना नहीं करना पड़ेगा।
मौके पर पूर्व मंत्री सह विधायक प्रमोद कुमार, विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता,अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी डॉ चंदन। कुमार, डॉ सौरभ चौधरी, डॉ सौरभ पांडेय, डॉ राजीव रंजन, डॉ वरुण पटेल, डॉ प्रीति कुमारी, डॉ इति अग्रवाल, डॉ सुधीर कुमार, अस्पताल मैनेजर शशिकांत श्रीवास्तव, बीसीएम धर्मेंद्र कुमार, संजय तिवारी व सभी कर्मचारी सहित अन्य मौजूद थे।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का किया उद्घाटन"
Post a Comment