विद्युत विभाग की लापरवाही से बिजली मिस्त्री की गई जान

विद्युत विभाग की लापरवाही से बिजली मिस्त्री की गई जान

Electrician's death due to negligence of electricity department Chakia

लगभग पाँच वर्ष पूर्व पिता की आकस्मिक हुई थी मौत।

पिता के मृत्यु के बाद मृतक तीन भाइयों में अकेला कमाऊ था।

मृतक सतीश का चार माह पूर्व हुई थी शादी।

घटना से बिजली विभाग में अफरा-तफरी का माहौल।

मंगलवार शाम से हैं चकिया में विद्युत आपूर्ति हुई है ठप

विद्युत विभाग के सभी सभी अधिकारी और कर्मचारी हुए फरार।

चकिया (Chakia): चकिया में विधुत तार सुधार का कार्य करने के दौरान करंट की चपेट मे आने से बिजली मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक चकिया थाना क्षेत्र के खरकीकुंअवा गांव निवासी चनर राय का 21 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार बताया जाता है। घटना देर शाम की बताई जाती है।

घटना के बारे मे बताया जाता है कि चकिया गंडक काॅलोनी के समीप स्थित शिव मंदिर के पास कंपनी के तहत विधुत विभाग मे तार बदलने का कार्य चल रहा था। विधुतकर्मी 440 वोल्ट बिजली के पोल पर चढकर तार बदलने का कार्य कर रहा था। इस दौरान विधुत करंट की चपेट मे आ गया। करंट की चपेट मे आते ही नीचे गिर गया और जख्मी हो गया।

वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के सहयोग से निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।इधर घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनो का रोरोकर बुरा हाल है।

चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट




0 Response to "विद्युत विभाग की लापरवाही से बिजली मिस्त्री की गई जान"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article