एआईजी ने किया एसएचसी  शाखा का उदघाटन

एआईजी ने किया एसएचसी शाखा का उदघाटन

aig inaugurates hhc branch

चकिया(Chakia): जमीन खरीद व बिक्री हेतु चालान राशि जमा व्यवस्था सरल करने के उद्देश्य से सोमवार को अवर निबंधन कार्यालय में स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड शाखा का उद्घाटन तिरहुत प्रमंडल के एआईजी जैनुद्दीन अंसारी ने फीता काटकर किया।

इस दौरान आईजी ने बताया कि चकिया अवर निबंधन कार्यालय का राजस्व वसूली संतोषजनक है। बीते नवम्बर  माह में चकिया जिले में प्रथम आया था। भूमि क्रेता और विक्रेता के अलावा अन्य लोगों को सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य से उक्त शाखा का उदघाटन किया गया है, जिसके बाद सिंगल विंडो सिस्टम के तहत अवर निबंधन कार्यालय  काम करेगा।

जिले मे यह  व्यवस्था मोतिहारी के बाद केवल चकिया में प्रारंभ हुई है। उन्होने बताया  कि आने वाले दिनों में अन्य अवर निबंधन कार्यालय को भी यह व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। मौके पर अवर निबंधन पदाधिकारी मो सोहेल अख्तर तथा एस आर आई ई के  रतन कुमार तथा अविनाश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट




0 Response to "एआईजी ने किया एसएचसी शाखा का उदघाटन"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article