
किसान की आय को बढ़ाने को लेकर किसान चौपाल का हुआ आयोजन
चकिया (Chakia): चकिया थाना क्षेत्र के पंचायत मनी छपरा के गांव मोधोपुर गोविन्द में मंगलवार को गेहूं बुआई तथा वानिकी व मतस्य पालन आदि की वैज्ञानिक विधि से करने को लेकर किसान चौपाल आत्मा परियोजना के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिस की अध्यक्षता बीसीओ मनीष कुमार ने की।
कार्यक्रम में सरपंच भारतभूषण सिंह तथा मुखिया पप्पू सिंह पंसस आसुतोष रंजन व वार्ड सदस्य प्रेम कुमार सिंह सहित अन्य किसान व गणमान्यों ने भाग लिया। इस दौरान कृषि समन्वयक रविशचंद्र भानु ने चौपाल में मौजूद किसान सहित अन्य को कम लागत व अच्छी उपज के लिए गेहूं की बुवाई जीरो टिलेज से करने व समेकित खेती के लिए विस्तार से जानकारी दी। वहीं किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से मत्स्य पालन व वानिकी वैज्ञानिक विधि से करने की भी जानकारी दी। साथ ही खेतों में लगे पराली नहीं जलाने तथा सरकारी नियमाकुल धान की खरीद फरोख्त करने की भी जानकारी दी।
मौके पर कृषि समन्वयक हरिओम यादव किसान, सलाहकार अजय कुमार व रंजन दुबे तथा किसान शत्रुघन सिंह, कैलाश सिंह, प्रेम कुमार महतो, कमलेश ठाकुर, मेघु पासवान सहित अन्य मौजूद थे।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "किसान की आय को बढ़ाने को लेकर किसान चौपाल का हुआ आयोजन"
Post a Comment