
आईएमए के बंद को लेकर नीमा चिकित्सकों ने निःशुक्ल किया ईलाज
घोड़ासहन (Ghodasahan): स्थानीय नीमा चिकित्सकों द्वारा आईएमए के बंद के खिलाफ तथा सरकार एवं सीसीआईएम के द्वारा पारित बिल के समर्थन में शुक्रवार को पिंक रिबन बांधकर निशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान किया। उक्त आशय की जानकारी नीमा के घोड़ासहन प्रखंड अध्यक्ष डॉ तबरेज आलम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
उन्होंने बताया कि आईएमए के हड़ताल से चिकित्सा सेवा बाधित ना हो इसके लिए घोड़ासहन प्रखंड के संपूर्ण नीमा चिकित्सकों द्वारा आपसी विचार विमर्श कर शुक्रवार को मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया।
वही निशुल्क इलाज करने वालों में घोड़ासहन का डॉक्टर अशोक कुमार, डॉक्टर अयाज,अहमद,डॉक्टर शबाना प्रवीण, डॉ मुकेश कुमार, डॉ अरविंद कुमार, डॉक्टर सैफुल्लाह, डॉक्टर एस पी यादव, डॉक्टर एस साकिब सहित दर्जनों चिकित्सकों ने प्रखंड क्षेत्र में निशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान की।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "आईएमए के बंद को लेकर नीमा चिकित्सकों ने निःशुक्ल किया ईलाज"
Post a Comment