कृषि बिल के विरोध का चकिया में रहा मिलजुल असर

कृषि बिल के विरोध का चकिया में रहा मिलजुल असर

Protest against agricultural bill in Chakia

चकिया(Chakia): किसान आंदोलन को लेकर मंगलवार को आहुत भारत बंद का शहर में कोई असर नहीं रहा जबकि बंद को समर्थन कर रहे महागठबंधन के नेताओ व कार्यकर्ताओं ने एनएच 28 जाम कर कृषि बिल का जमकर बिरोध किया। 

वहीं शहर में सामान्य दिनों की तरह आवाजाही के अलावा व्यावसायिक प्रतिष्ठाने व सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालय खुली रही तथा कार्य भी हुआ। वहीं बंद समर्थक मुजफ्फरपुर रोड स्थित मैदान के पूर्वी गेट के पास एकत्र हुए। यहां से महागठबंधन कोआर्डिनेशन के नेता अरुण कुशवाहा तथा माधव मधुकर कामरेड पटेल व कमरुद्दीन के  संयुक्त तत्वाधान में झंडा बैनर के साथ गांव ओझा टोला के पास एनएच 28 पर पहुंच सड़क जाम कर दिया। इस दौरान सरकार द्वारा पारित कृषि बिल का पुरजोर विरोध किया तथा अविलंब वापस लेने की मांग कर रहे थे। 

वहीं जाम कर रहे महागठबंधन घटक दल के नेताओ व कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, काला बिल वापस लो आदि का गगनभेदी नारा लगा रहे थे। मौके पर लखिन्द्र प्रसाद, मो जामी, जयप्रकार यादव,किशोर यादव,सुभाष यादव,अरुण कुशवाहा, गुड्डू यादव,लालबाबू ठाकुर,संतोष पटेल, वकील राय सहित अन्य मौजूद थे।

चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट




0 Response to "कृषि बिल के विरोध का चकिया में रहा मिलजुल असर"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article