
पताही के पदुमकेर पंचायत में बन रहे पंचायत भवन में अनियमितता को ले ग्रामीणों ने दिया आवेदन
पताही (Patahi): प्रखंड क्षेत्र के पदुमकेर पंचायत में बन रहे पंचायत भवन में भारी अनियमितता के आलोक में ग्रामीणों ने थाने में आवेदन दिया है। अपने आवेदन में ग्रामीण अमरेंद्र सिंह, पिता- राजेन्द्र सिंह ने स्थानीय मुखिया पति राजू सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे पंचायत भवन के निर्माण में घटिया किस्म के बालू एवं सीमेंट के साथ साथ घटिया किस्म की ईंटों का प्रयोग कर रहे हैं।
अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि इस कार्य का विरोध करने पर मुखिया पति द्वारा मुझे रंगदारी के झूठे मुकदमे में फंसाने की भी धमकी दी जा रही है, जिसके लिए मैं थाने में यह आवेदन दे रहा हूँ।
अब सच्चाई क्या है यह तो अधिकारियों द्वारा जांच करने पर ही पता चल पाएगा। समाचार सम्प्रेषण तक कोई भी अधिकारी पंचायत भवन निर्माण स्थल पर नहीं पहुंचा था।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "पताही के पदुमकेर पंचायत में बन रहे पंचायत भवन में अनियमितता को ले ग्रामीणों ने दिया आवेदन"
Post a Comment