
BSEB Board Exams 2021: जानिए कब से होंगी बारहवीं की बोर्ड परीक्षा और कब जारी होगा एडमिट कार्ड
पटना (Patna): बिहार राज्य शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षाओं की तिथि जारी कर दी है। बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2021 से शुरू होंगी। अगर छात्रों ने अभी तक बारहवीं कक्षा की डेटशीट नहीं देखी, तो वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए पूरी डेटशीट देख सकते हैं।
बिहार बोर्ड की बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 1 फरवरी 2021 से लेकर 13 फरवरी 2021 तक होंगी। छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in के जरिए डेटशीट देख सकते हैं और परीक्षा का टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।
इससे पहले बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 2 फरवरी 2021 से शुरू होने वाली थीं, लेकिन बोर्ड ने फिर से तारीख जारी करते हुए एक दिन पहले ही परीक्षा शुरू करने का निर्णय लिया है। वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 9 से 18 जनवरी 2021 तक होंगी। प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी हो चुके हैं। बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:45 से शाम 5:00 बजे तक होगी।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "BSEB Board Exams 2021: जानिए कब से होंगी बारहवीं की बोर्ड परीक्षा और कब जारी होगा एडमिट कार्ड"
Post a Comment