बेतिया ढाका को 29 रनों से पराजित कर पहुंची फाइनल में

बेतिया ढाका को 29 रनों से पराजित कर पहुंची फाइनल में

Betiya defeated Dhaka by  29 runs and reached in the final
ढाका (Dhaka): बेतिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए, जिसमें गौरव सुमन ने सर्वाधिक 26,दिवाकर राउत ने 17 एवं अखलाक ने 16 रनों का योगदान दिया। ढाका के तरफ से कप्तान सेराज अनवर ने सर्वाधिक 3,कुणाल और मोजाहिद ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।

जवाब में खेलते हुए ढाका की टीम 18 ओवर में 98 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें उप कप्तान शाहिद खान ने सर्वाधिक 27 रनों का योगदान दिया। बेतिया के तरफ से तारिक ने सर्वाधिक 4 एवं दिलीप और नेजाम ने 2-2 विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच बेतिया टीम के तारिक को दिया गया। अम्पायरिंग प्रदीप कुमार मुन्ना एवं टीपू सिंह ने की। स्कोररिंग परवेज आलम एवं साहिल तथा कमेंट्री अब्दुल रहमान एवं असलम ने की

इस अवसर पर अध्यक्ष हारून खान,सचिव प्रदीप कुमार मुन्ना,संजय सिंह,अकबर खान,इम्तेयजुल हक, भोला खान,समीम खान,पप्पू चौधरी, हिफजुर्रह्मान,साहिद आलम,शाहिद खान,रिज़वान आलम,शमशाद आलम,जावेद खान, मेंहदी खान, इश्तेयाक अंसारी सहित हज़ारों खेल प्रेमी हाजिर थे।

खेल डेस्क

0 Response to "बेतिया ढाका को 29 रनों से पराजित कर पहुंची फाइनल में"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article