
चिरैया ने चकिया को 35 रन से पराजित कर फाइनल में किया प्रवेश
पकड़ीदयाल (Pakadidayal): प्रखंड के शेखपुरवा बाजार स्थित खेल मैदान पर इलेवन स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट का दुसरा सेमीफाइनल मैच चिरैया और चकिया के बीच खेला गया। जिसका उद्घाटन मधुबन विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी डॉक्टर मदन साह ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
मैच में चिरैया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चिरैया ने निर्धारित 16 ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर 134 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए चकिया की टीम ने 16 ओवरों में 8 विकेट गंवा कर मात्र 99 रन बना पाई और मैच हार गई।
इस मैच में चिरैया के खिलाड़ी राजेश पटेल ने अपनी टीम के लिए शानदार 40 रन की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच जीत हासिल किया। मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक तबारक हुसैन, पूर्व मुखिया नंदू पासवान, जफर हुसैन, पूर्व पैक्स अध्यक्ष प्रभु साह, अमरेंद्र कुमार, मंदीप कुमार, पप्पू कुमार पंडित, सेराज, जौवाद हुसैन शिक्षक, राजन, उमेश कुशवाहा झा, कुंदन, सोनालाल पंडित, मिलन, सरफराज, गुंजन सिंह आदि हजारों क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।
खेल डेस्क
0 Response to "चिरैया ने चकिया को 35 रन से पराजित कर फाइनल में किया प्रवेश"
Post a Comment