रोमांचक मुकाबले में ढेकहा ने टिकुलिया को 6 रनों से हरा फाइनल किया अपने नाम

रोमांचक मुकाबले में ढेकहा ने टिकुलिया को 6 रनों से हरा फाइनल किया अपने नाम

In a thrilling match, Dhekha won the final by defeating Tikulia by 6 runs
पिपराकोठी (Piprakothi): प्रखंड अंतर्गत हथियाही-चक्रधे में न्यू तूफान क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में ढेकहा ने टिकुलिया को रोमांचक मैच में 6 रनों से पराजित का खिताब पर कब्ज़ा जमाया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में अपने सभी विकेट गंवाकर ढेकहा ने 137 रन बनाए। ढेकहा की तरफ से अजय और सुधीर ने 24-24 जबकि अर्जुन और विकास ने 21-21 तथा मुन्ना यादव ने 20 रनों के योगदान दिया। टिकुलिया की तरफ से राजेश पटेल ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए, जबकि गुड्डू को 3, पप्पू को 2 तथा कुंजन को 1 सफलता हाथ लगी।

In a thrilling match, Dhekha won the final by defeating Tikulia by 6 runs

138 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टिकुलिया की शुरुआत सही नहीं रही और उसके पावर प्ले में 33 रनों पर 3 विकेट गिर गए। अंतिम समय में अभिमन्यु ने जोरदार पारी खेल कर मैच को रोमांचक बना दिया। टिकुलिया की टीम 131 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टिकुलिया की तरफ से अभिमन्यु ने सर्वाधिक 44 रनों की पारी खेली। ढेकहा की तरफ से अर्जुन ने 3, मुन्ना यादव और रमेश को 2-2 तथा अजय, हरि और प्रिंस को 1-1 विकेट मिले।

In a thrilling match, Dhekha won the final by defeating Tikulia by 6 runs

प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार ढेकहा के अर्जुन को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए दिया गया। वहीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार ढेकहा टीम के मुन्ना यादव को मिला। उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ सैमसंग एंड्रॉयड मोबाईल तथा विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ रेंजर साईकिल ईनाम स्वरूप दिया गया।

स्कोरिंग के लिए रवि भूषण, अंपायरिंग के लिए पिंटू कुमार, सोनू बाबा और गुड्डू राय, तथा कमेंट्री के लिए चंदन कुशवाहा और रेडियो कमेंटेटर लिटिल गुरु को सम्मानित किया गया।

In a thrilling match, Dhekha won the final by defeating Tikulia by 6 runs

बेहतरीन आयोजन के लिए टूर्नामेंट के अध्यक्ष-सुनील कुमार कुशवाहा, सचिव-छोटन कुमार कुशवाहा, आयोजक-पवन कुमार चौधरी, साजन कुमार, व्यवस्थापक-गुड्डू कुमार यादव, बलिंद्र कुमार, एवं सहयोगी मनोज प्रसाद यादव डीलर, मनीष कुमार, सूरज कुमार, सुशील कुमार, जगनारायण प्रसाद यादव को सम्मानित किया गया।

अतिथियों के रूप में स्थानीय मुखिया राजदेव प्रसाद सिंह, गोपाल गुप्ता, मनोज यादव, जिला पार्षद राजू राजधानी सहित हज़ारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।

खेल डेस्क


0 Response to "रोमांचक मुकाबले में ढेकहा ने टिकुलिया को 6 रनों से हरा फाइनल किया अपने नाम"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article