उदघाटन मुकाबले में सीतामढ़ी ने पटना को 64 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में बनाई जगह

उदघाटन मुकाबले में सीतामढ़ी ने पटना को 64 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में बनाई जगह

In the opening match, Sitamarhi defeated Patna by 64 runs to make it to the semi-finals.
ढाका (Dhaka): विजयी क्रिकेट क्लब ढाका द्वारा आयोजित अन्नापूर्णा ब्रदर्स स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 का शुभ उदघाटन अपर अनुमंडल पदाधिकारी सिकरहना संजय कुमार एवं सभापति नगर परिषद ढाका सयदा खातून द्वारा किया गया।

उदघाटन मुकाबला पटना और सीतामढ़ी के बीच खेला गया। जिसमें सीतामढ़ी के कप्तान नेहाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवर में 168 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी जिसमें केशव सिंह ने 48 और साहेब अली ने 30 रनों का योगदान दिया। पटना के तरफ से निक्की ने सर्वाधिक 5 विकेट झटके।

जवाब में खेलते हुए पटना की टीम 14 ओवर में 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी जिसमें कप्तान निक्की ने सर्वाधिक 37 रनों का योगदान दिया। सीतामढ़ी के तरफ से विवेक,सुनील ने 3 3 एवं केशव ने 2 विकेट चटकाए।

मैन ऑफ द मैच का पुरष्कार पटना के कप्तान निक्की को भोला खान और शमीम खान के हाँथों दिया गया। अम्पायर-अशरफ खान,टीपू सिंह, स्कोरर-राजू खान, कमेंटेटर-अब्दुल रहमान, असलम, आकाश कुमार

इस अवसर पर उप सभापति नगर परिषद ढाका अर्चना पांडेय, अध्यक्ष हारून खान, इम्तेयजुल हक, प्रदीप कुमार, जारुन खान, पप्पू चौधरी, आज़म, शाहिद खान, शाहिद आलम, जावेद खान, रिज़वान, मेंहदी, शमसाद सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।

खेल डेस्क

0 Response to "उदघाटन मुकाबले में सीतामढ़ी ने पटना को 64 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में बनाई जगह"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article