दूसरे लीग मैच में बलिया(उ.प्र.) ने जमशेदपुर को 7 विकेटों से किया पराजित

दूसरे लीग मैच में बलिया(उ.प्र.) ने जमशेदपुर को 7 विकेटों से किया पराजित

Ballia (UP) defeated Jamshedpur by 7 wickets in the second league match.
ढाका (Dhaka): विजयी क्रिकेट क्लब ढाका द्वारा आयोजित अन्नापूर्णा ब्रदर्स स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा लीग मैच जमशेदपुर(झारखंड)और बलिया(उ.प्र.) के बीच खेला गया, जिसमें जमशेदपुर ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 18.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 116 रन बनाए। जिसमें रंजन ने 34 और कुणाल मनी ने 16 रनों के योगदान दिया। बलिया के तरफ से रॉकी पांडेय ने सर्वाधिक 3,अनुज,अरुण, अमरेंद्र ने 2 2 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बलिया ने विशाल सिंह के 44, रॉकी पांडेय के 34 एवं मुरारी के 19 रनों के सहारे 9.4 ओवर में ही 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। जमशेदपुर के तरफ से एहशान ने 2 विकेट हासिल किए।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बलिया के रॉकी पांडेय को दिया गया। अम्पायर-प्रदीप कुमार मुन्ना एवं टीपू सिंह। स्कोरर-राजू खान,असरार खान। कमेंटेटर-अब्दुल रहमान और असलम। तीसरा लीग मैच दरभंगा और बेतिया के बीच खेला जायेगा।

खेल डेस्क

0 Response to "दूसरे लीग मैच में बलिया(उ.प्र.) ने जमशेदपुर को 7 विकेटों से किया पराजित"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article