
चंपारण के आदर्श ने अंग दान का लिया संकल्प
शिकारगंज (Shikarganj): थाना अंतर्गत भलुआहिया गाँव निवासी पुरुषोत्तम सिंह के छोटे पुत्र आदर्श जो अभी पटना विश्वविद्यालय में पत्रकारिता का छात्र है. उसने अंग दान का लिया संकल्प.
दधीचि देहदान समिति के तहत होने वाले इस संकल्प में आदर्श ने नि:स्वार्थ भाव से मानवता की सेवा हेतु मृत्योपरांत नेत्र/लिवर/किडनी/हृदय दान करने का संकल्प ले कर अंगदनी परिवार में सम्मिलित हो गया.
आदर्श बताते है कि "मर कर भी किसी के काम आ सकूँ. किसी का जीवन बच जाए. इसलिए यह संकल्प लिया है"
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "चंपारण के आदर्श ने अंग दान का लिया संकल्प"
Post a Comment