
गौतम बुद्ध दर्द उपचार क्लिनिक अगरवा मोतिहारी में लेजर थेरेपी से मरीजों को दर्द से मिलेगी निजात
मोतिहारी (Motihari): शहर के अगरवा माई स्थान के नजदीक स्थित गौतम बुद्ध दर्द उपचार क्लिनिक में विश्व की अत्याधुनिक लेजर थेरेपी मशीन लगाया गया है।
जानकारी देते हुए क्लिनिक के निदेशक सुप्रसिद्ध फिजियोथेरेपिस्ट एवं दर्द स्पेशलिस्ट डॉ० गोपाल कुमार सिंह ने बताया कि हमारे क्लिनिक में कमर दर्द, गर्दन दर्द, घुटना के दर्द, जोड़ों के दर्द एवं रीढ़ की हड्डी के दर्द मरीजों को दर्द से छुटकारा दिलाने के लिए लेजर थेरेपी की सुविधा उपलब्ध हो गई है।
डॉ० गोपाल ने बताया मरीजों को कम खर्च में दर्द से राहत एवं निजात दिलाना हमारा मुख्य उद्देश्य है।
अभी तक हमारे क्लिनिक में साईटिका, स्लीप डिस्क, कमर दर्द, गर्दन दर्द, घुटना दर्द तथा नस दबने के कारण दर्द से परेशान सैकड़ों निराश मरीजों का सफल उपचार के द्वारा दर्द से छुटकारा मिल चुका है।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "गौतम बुद्ध दर्द उपचार क्लिनिक अगरवा मोतिहारी में लेजर थेरेपी से मरीजों को दर्द से मिलेगी निजात"
Post a Comment