टैम्पू में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत, कई घायल

टैम्पू में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत, कई घायल

Unknown vehicle in the tampu, death, death on one's spot, many injured
केसरिया (Kesariya): थाना क्षेत्र के महम्दपुर चौक के समीप एसएच 74 मार्ग पर हुए सड़क दुर्घटना में ऑटो चालक जितेंद्र पासवान 25 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के हुसैनी निवासी  बताया जाता है। वही  आटो सवार यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिनका इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। 

घायलों में जख्मी कूशहर निवासी मालती देवी, हुसैनी निवासी सुनिल पासवान एंव गुड्डू कुमार बताया जा रहा है। वही महिला जख्मी को डॉक्टरों ने मोतिहारी रेफर कर दिया। 
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह हुसेनी से आटो चलाते हुए केसरिया की ओर जा रहा था। इसी बीच केसरिया की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन की ठोकर से आटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जात है कि हुसैनी निवासी गुड्डू आटो को रिजर्व कर अपने बहन को बुलाने मेहसी जा रहा था। इस घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विनय कुमार ने पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया और टेम्पू गाडी को जप्त कर केसरिया थाने लाया गया है।

केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट

0 Response to "टैम्पू में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत, कई घायल"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article