
पूर्व सांसद पीताम्बर सिंह की मनाई गई जयंती
इस सभा के अध्यक्षता कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता निजाम खान एवं सभा की अध्यक्षता पूर्व शिक्षक सीताराम यादव ने किय। वहीं सभा को संबोधित करते हुए कामरेड एवं वकिल शंभू सिंह ने पितांबर सिंह के राजनैतिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक योगदानों का उल्लेख करते हुए कहा कि पितांबर सिंह चंपारण के लेलिन थे। वे तमाम गरीबों मजदूरों एवं छात्र नौजवानों के हक के लिए लड़ते रहे। उन्होंने शिक्षा के विकास के लिए अनेकों स्कूलों को खोलवाने का काम किया।
वहीं सभा को संबोधित करते हुए राजद के पूर्व प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने कहा कि आज नेता का दो समाज हो गया है। एक समाज वह है जिसमें पितांबर सिंह एवं मधुकर जी जैसे नेता होते थे जो सिर्फ गरीबों के हक के लिए हमेशा लड़ते थे। गरीबों कि आवाज को हमेशा आगे तक पहुंचाने का काम करते थे, जिससे उनको सरकार के द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाएं मिलती थी।
मौके पर भाकपा नेता राजेन्द्र सिंह, रामबचन तिवारी, सुबोध सिंह, रामाकांत सिंह, गया प्रसाद, हरिशंकर पासवान, त्रिभुवन प्रसाद, कुनू सिहं, रामबृक्ष सहनी इत्यादि उपस्थित थे।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट
0 Response to "पूर्व सांसद पीताम्बर सिंह की मनाई गई जयंती"
Post a Comment