
पुलिस ने रूटीन वर्क के तहत अभियान चलाकर दारू बनानेवाली भट्टी की ध्वस्त
चकिया (Chakia): रूटीन वर्क के तहत सोमवार को चुलाई दारू व शराब आदि के खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव भुवन छपरा, कोयला बेलवा, बांस घाट, बखरी, अंबेदकर नगर तथा बारा गोविंद में आधा दर्जन भट्ठी को ध्वस्त कर किया।
वहीं भारी मात्रा में दारू बनाने वाला कच्चा सामग्री व उपस्कर मौके पर ही नष्ट कर दिया। इस अवैध कार्य में संलिप्त तस्कर व कारोबारी फरार होने में सफल रहे। पुलिस के इस कार्वाई से दारू व शराब बनाने वाले तस्कर व कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
अभियान का नेतृत्व स्वयं एसपी राज ने किया।वहीं इस दल में एसआई धर्मेंद्र कुमार संदीप कुमार पर सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। इस बाबत प्रशिक्षु सह थानाध्यक्ष आईपीएस राज ने बताया कि रूटीन वर्क के तहत अभियान चलाया गया था।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "पुलिस ने रूटीन वर्क के तहत अभियान चलाकर दारू बनानेवाली भट्टी की ध्वस्त"
Post a Comment