
जयंती के अवसर पर महादलित बस्ती में पाठ्य पुस्तक एवं लेखन सामग्रियां वितरित
चकिया (Chakia): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई चकिया तथा एसआरएपी कॉलेज इकाई के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को स्वामी विवेकानंद की 158 वीं जयन्ती सह युवा दिवस पर प्रखण्ड क्षेत्र के गांव अम्बेडकर नगर में आर्थिक रूप से कमजोर पढने लिखने वाले छात्र छात्राओं के बीच पाठ्य पुस्तक व लेखन सामग्रियां वितरित की।
इस दौरान कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे अभाविप के आशीष कुमार ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी व उद्देश्यो के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी मौजूद छात्र छात्राओं व अभिभावकों को दी। वहीं नगर सह मंत्री राहुल गुप्ता तथा अमित शर्मा व बृजराज कुमार आदि ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयन्ती को युवा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। साथ ही युवाओं तथा समाज के तरक्की के लिए स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने पर बल दिया।
मौके पर स्थानीय कॉलेज ईकाई के अध्यक्ष दीपक यादव व उज्जवल पटेल, आशीष कुमार, उज्जवल पांडेय, सुदीप पांडेय, विशाल कुमार, अभिषेक कुमार, पंकज कुमार, चंदन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "जयंती के अवसर पर महादलित बस्ती में पाठ्य पुस्तक एवं लेखन सामग्रियां वितरित"
Post a Comment