
अगर मौका मिला तो खिजिरपुरा बेनीपुर पंचायत को बेहतर बनाउंगा-इम्तेयाज
केसरिया (Kesariya): प्रखंड अंतर्गत खिजिरपुरा बेनीपुर पंचायत वासियों से अपील करते हुए मो० इम्तेयाज हुसैन ने कहा कि अगर खिजिरपुरा बेनीपुर पंचायत वासियों के द्वारा अगर हमें मुखिया बनाया गया तो मैं सबसे पहले पंचायत का भ्रष्टाचार, घुसखोरी को खत्म कर ग्रीन पंचायत बनाने का काम करूंगा ।
हर गरीबों को जो योजना सरकार से आता है उसे लाभ दिलाने का काम करूंगा। पंचायत वासियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा एंव एम्बुलेंस सेवा चालू कराउंगा। यही मेरी जनता से अपील है। मौके पर उपस्थित राजद प्रखंड सचिव रूपेश कुमार, समाजसेवी मो० नैमूदिन मियां , माधुरी सिंह सहीत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट
0 Response to "अगर मौका मिला तो खिजिरपुरा बेनीपुर पंचायत को बेहतर बनाउंगा-इम्तेयाज"
Post a Comment