
प्रसिद्ध कवि खुर्शीद अनवर को शोकसभा आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलि
केसरिया (Kesariya): केसरिया जामा मस्जिद के समीप एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस शोक सभा में प्रसिद्ध कवि खुर्शीद अनवर को अवामी उर्दू निफाज़ कमीटी के द्वाराश्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर कमीटी के जिला अध्यक्ष अनिसुर रहमान चिश्ती ने बताया कि मरहूम खुर्शीद अनवर उर्दू डायरेक्टिरिएट राजभाषा से लिपिक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। साथ ही उर्दू के बहुत बड़े विद्वान और बहुत बड़े कवी व शायर थे। उर्दू के लिए जो उन्होंने खिदमात अंजाम दी है वह सराहनीय है।
इस मौके से कमीटी के सदस्यगण शरफुद्दीन चिश्ती, मौलाना गुलाम मुस्तफा, मौलाना नैमतुल्लाह, कारी ओबैद रजा, नाहिद खान, शिक्षक अख्तर हुसैन, आसिफ खान, अनवर, अमजद अली, तौकील खान इत्यादि उपस्थित थे।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट
0 Response to "प्रसिद्ध कवि खुर्शीद अनवर को शोकसभा आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलि"
Post a Comment