
तुम मुझे बहुत याद आओगे चकिया वासियों: आईपीएस राज
चकिया (Chakia): तुम मुझे बहुत याद आओगे चकिया वासियों..... उक्त बातें चकिया थाना में आए हुए प्रशिक्षु आईपीएस राज ने अपने विदाई समारोह में कहीं। चकिया थाना मे शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर प्रशिक्षु आईपीएस राज को विदाई दी गई। इस दौरान चकिया एसडीओ ब्रजेश कुमार,डीएसपी संजय कुमार,सीओ राजकिशोर साह,बीडीओ अब्दुल कयूम ने उन्हे माला पहनाकर अंगवस्त्र भी प्रदान किया।
मौके पर प्रशिक्षु आईपीएस राज ने कहा कि प्रशिक्षण अवधि में विधि व्यवस्था बनाए रखने में चकिया थाना के पुलिसकर्मियों ने बेहतर कार्य किया है। वहीं उन्होने कहा कि पुलिस कर्मी समाज के शोषित पीडि़त समेत सबको न्याय दिलाएं। उनकी कोशिश रही कि मेरी कार्यशैली बेहतर से बेहतर रहे। प्रशिक्षण समाप्ति पर आयोजित विदाई समारोह में एसपी राज ने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों का भरपूर सहयोग मिला है। जो भी मुझे जिम्मेदारी सौंपी गई थी , उसको मैंने पूरी लगन व ईमानदारी से पूरा करने का प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि चकिया में मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा है। एसपी राज ने कहा कि इस दौरान चकिया के लोगो का भी भरपुर प्यार और सहयोग मिला।मौके पर अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार,सर्किल स्पेक्टर सूर्यमणि कुमारी, चकिया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर निर्मल कुमार, चकिया थाना के एस आई अनंद कुमार, अनुज कुमार, संदीप कुमार, एसएस राम, धर्मेंद्र कुमार, भूपेंदर यादव, प्रमोद कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "तुम मुझे बहुत याद आओगे चकिया वासियों: आईपीएस राज"
Post a Comment