भाजपा नेता हरिओम जी के नेतृत्व में मनाई गई जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती

भाजपा नेता हरिओम जी के नेतृत्व में मनाई गई जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती

Jananayak Karpuri Thakur Jayanti, who was celebrated under the leadership of BJP leader Hariom ji
पकड़ीदयाल (Pakadi dayal): कर्पूरी बांकीपुर चौक चोरमा में भाजपा नेता हरि ओम जी के नेतृत्व में गंगावत महान कर्मयोगी जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती पर उनके प्रतिमा पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों ने  पुष्पअर्पित किया तथा जयंती हर्षोल्लास एवं श्रद्धापूर्वक मनाई गई।

वहीं मुख्य अतिथियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी ठाकुर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपने गांव से राजनीतिक कार्य की शुरुआत की थी और गरीबों के मसीहा के साथ समतामूलक समाज के निर्माण के लिए जीवन भर संघर्ष किया। बुजुर्ग महानुभावों ने  कर्पूरी ठाकुर  जयंती पर अपना-अपना वक्तव्य दिया और सभी साथियों ने संकल्प किया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के द्वारा किए गए कार्यों एवं विचारों को अनुकरण कर चलने का प्रयास  करूंगा। 

मौके पर शिवजी प्रसाद गुप्ता उर्फ हरि ओम जी, बलिराम शर्मा, टून्ना कुमार "वार्ड पार्षद", अशोक सहनी, अरविंद केसरी, ध्रुव केसरी, बबलू कुमार गुप्ता, राजेश सहनी, शंभू कुशवाहा, त्रिभुवन पंडित, डॉ पप्पू कुशवाहा, सूर्य प्रसाद , रूपनारायण प्रसाद, व्यास सिंह, मुकुंद केसरी, शंभू प्रसाद, सियालाल सहनी, सुनील सहनी, सचिन पासवान, सुभाष यादव, संजय शर्मा आदि उपस्थित थे।

अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट


0 Response to "भाजपा नेता हरिओम जी के नेतृत्व में मनाई गई जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article