
भाजपा नेता हरिओम जी के नेतृत्व में मनाई गई जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती
वहीं मुख्य अतिथियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी ठाकुर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपने गांव से राजनीतिक कार्य की शुरुआत की थी और गरीबों के मसीहा के साथ समतामूलक समाज के निर्माण के लिए जीवन भर संघर्ष किया। बुजुर्ग महानुभावों ने कर्पूरी ठाकुर जयंती पर अपना-अपना वक्तव्य दिया और सभी साथियों ने संकल्प किया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के द्वारा किए गए कार्यों एवं विचारों को अनुकरण कर चलने का प्रयास करूंगा।
मौके पर शिवजी प्रसाद गुप्ता उर्फ हरि ओम जी, बलिराम शर्मा, टून्ना कुमार "वार्ड पार्षद", अशोक सहनी, अरविंद केसरी, ध्रुव केसरी, बबलू कुमार गुप्ता, राजेश सहनी, शंभू कुशवाहा, त्रिभुवन पंडित, डॉ पप्पू कुशवाहा, सूर्य प्रसाद , रूपनारायण प्रसाद, व्यास सिंह, मुकुंद केसरी, शंभू प्रसाद, सियालाल सहनी, सुनील सहनी, सचिन पासवान, सुभाष यादव, संजय शर्मा आदि उपस्थित थे।
अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "भाजपा नेता हरिओम जी के नेतृत्व में मनाई गई जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती"
Post a Comment