
चकिया टॉल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
इस अवसर पर परियोजना निदेशक मनोज कुमार पांडेय कहा कि सड़क सुरक्षा माह जागरूकता कार्यक्रम 18 जनवरी से 17 फरवरी तक पूरे एक माह तक चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगाने, बाइक चालको से हेमलेट पहनकर ही सफर करने, कोहरा के समय वाहन चालकों से दो वाहन के बीच दूरी बनाये रखने की बात कही। सड़क सुरक्षा की जागरूकता के लिए लोगों को जागरूक करने की ज्यादा जरूरत है। जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर बहुत हद तक नियंत्रण पाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि यूपी बॉर्डर से पूर्णिया तक एनएच पर अवैध कट को बंद करने की जरूरत है। जिसे जल्द से जल्द बंद कर दिया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में टॉल कर्मी सहित मीडिया कर्मी को शॉल भेट कर व कोरोना योद्धा का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष निर्मल कुमार, कंपनी के प्रोजेक्ट हेड संजय राय, टॉल मैनेजर शशि भूषण द्विवेदी, मेंटेनेंस मैनेजर वरुण कुमार मिश्रा, आईटी मैनेजर सुमन कुमार सिंह सहित टॉल संचालन कंपनी के पूरे टीम एवं मीडिया कर्मियों को शॉल भेट कर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "चकिया टॉल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का हुआ आयोजन"
Post a Comment