
ब्रदरहुड वेलफेयर एसोसिएशन मुड़ली द्वारा आयोजित किया गया गणतंत्र दिवस सह पंचायत टॉपर सम्मान समारोह
अतिथियों में डॉक्टर एलबी प्रसाद( चाइल्ड स्पेशलिस्ट ढाका), वजैर अंजुम( चीफ ब्योरो कौमे तंजीम मोतिहारी),अकील अहमद ( टीचर मोतिहारी), तारिक़ अनवर चम्पारणी( पीएचडी स्कॉलर मोतिहारी), सय्यद साजिद हुसैन( यूथ ऑर्गनाइजेशन प्रसिडेंट बिहार), वाजिद खान( अर्श कोचिंग टीचर ढाका), शादाब आमिर, शम्स तबरेज( MA स्टूडेंट्स दिल्ली) ने सभा को संबोधित किया। साथ ही इनलोगों के हाथों टॉपर को सम्मनानित किया गया।
ग्रुप सदस्य आकिब शमसेर ने कहा कि आगे हमलोग शिक्षा और स्वास्थ्य पर बढ़ चढ़ कर काम करेंगे। इस साल हमलोग पंचायत टॉपर सम्मान समाहरोह कर रहे हैं, अगली बार हमलोग प्रखंड स्तरीय सम्मान समाहरोह करने कि तैयारी में हैं, साथ ही गरीब बच्चों और मेधावी बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा कि व्यवस्था करेंगे ।
इस समारोह को कामयाब बनाने में आकिब शमसेर, मोo सानी, शमसे आलम चम्पारणी, अशरफ शैख़, सदरे आलम, अज़मतुल्लाह, ज़ुलकरनेन, लुकमान, जावेद, फैयाज़, हमज़ा अली, आईपी वसीम इत्यादि सदस्यों ने बढ़चढ़कर मेहनत की।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "ब्रदरहुड वेलफेयर एसोसिएशन मुड़ली द्वारा आयोजित किया गया गणतंत्र दिवस सह पंचायत टॉपर सम्मान समारोह"
Post a Comment