
एनएचएआई ने किया छात्रों के बीच छात्रवृत्ति का वितरण
कार्यक्रम का प्रारंभ राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक मनोज कुमार पांडे ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत क्यूब हाईवेज के वाईस प्रेसिडेंट शिवाशिष साहू ने पौधा तथा अंगवस्त्र दे कर किया। कार्यक्रम का संचालन कोटवा-मुजफ्फरपुर टॉलवे लिमिटेड के मैंटनेंस मैनेजर वरूण कुमार मिश्रा ने किया।
छात्रवृति पाने वालें छात्रों मे सत्यम,अंशु खुशी तथा विक्की (मोतिपुर), शिप्रा, वैष्णवी एवं नैंसी( कांटी), नेहा कुमारी, खुशी, उज्जवल व हरिओम (मेहसी), विवेक तथा दीपक (पिपरा), अन्नू कुमारी,संजना कुमारी,खुशी कुमारी,रक्षित राज,प्रमोद कुमार(चकिया) तथा ज्योति कुमारी,आशुतोष कुमार(कोटवा) से शामिल थे।
समारोह मे अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, प्लाजा मैनेजर शशिभूषण द्विवेदी, ट्रैफिक एंड सेफ्टी मैनेजर अभिषेक यादव, आईटी मैनेजर सुमन सिंह, मैंटनेंस एग्जीक्यूटिव हिरण्यमय आचार्य, जिप सदस्य अशोक यादव, एच आर मलय किशोर समेत प्लाजा के अन्य कर्मी मौजूद थे।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "एनएचएआई ने किया छात्रों के बीच छात्रवृत्ति का वितरण"
Post a Comment