
पीडीएस दुकानदारों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की अहम बैठक
चकिया (Chakia): प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्राइसेंम भवन में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अब्दुल क्यूम की अध्यक्षता में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की बैठक हुई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने एक साथ एक पर्ची पर दिसम्बर व जनवरी का राशन लाभुकों के बीच बितरण ससमय करने को कहा।
वही सभी दुकानदारों को शीघ्र राशन वितरण शुरू करने का निर्देश दिया। उपभोक्ताओं के बीच सभी माप व सरकारी दर पर राशन व किरासन मूल्य तालिका दुकान पर लगाकर वितरण करने को कहा गया। जांच में जिस दुकान पर किरासन का मूल्य तालिका नही लगा होगा, उन दुकानदारों पर विभागीय नियमानुसार करवाई की जाएगी।
वहीं दुकानदारों को फरवरी व मार्च माह का खाद्यान्य राशि शीघ्र जमा कर एसईओ को गोदाम जमा कराने को कहा गया। किसी भी स्तर पर राशन किरासन के वितरण व मूल्य को लेकर शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी। बैठक में प्रखंड के 18 पंचायत के जनवितरण दुकानदार भाग लिये। जबकि शुरू कार्ड सरेंडर करने और ऑनलाइन ग्रीन राशनकार्ड बनाने के बारे में आवश्यक जानकारी दी।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "पीडीएस दुकानदारों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की अहम बैठक"
Post a Comment