
लायंस क्लब चकिया हुआ सम्मानित
चकिया (Chakia): लायंस इंटरनेशनल राज्य स्तरीय अवार्ड समारोह 2020 के दौरान कोरोना काल में सर्वोकृष्ट सामाजिक कार्य करने के उपलक्ष्य में लायंस क्लब ऑफ चकिया को डिस्ट्रिक्ट 322E की ओर से भव्य रूप से सम्मानित किया गया। यह सम्मान पुरस्कार के रूप में राज्य के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2019-20 लायन डॉ. अमिताभ चौधरी एवं वर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजय अवस्थी ने चकिया क्लब अध्यक्ष सत्यम वत्स को दिया।
सभी अधिकारियों ने चकिया क्लब के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ साथ सदस्यों को बधाई दी। समारोह के दौरान पूरे बिहार और काठमांडू लायंस क्लब से हज़ारों की संख्या में लायन सदस्य उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर बिहार के सुप्रसिद्ध चिकित्सक लायन डॉ बीरेंद्र किशोर एवं भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लायन संजय जायसवाल रहें।
कार्यक्रम में चकिया से क्लब के निदेशक अभिषेक त्रिपाठी उपस्थित रहे। क्लब संरक्षक अनिल यादव, सचिव विशाल जायसवाल, लायन दया शंकर बजाज, कुँवर संदीप, ओम प्रकाश, सत्यम दुवेदी, डॉ संदीप कुमार, रवि प्रकाश गुप्ता, राम पुकार पासवान, संजय गुप्ता, लायन डॉ. समा प्रवीण एवम रब्बानी खान ने अध्यक्ष सत्यम वत्स को बधाई दी।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "लायंस क्लब चकिया हुआ सम्मानित"
Post a Comment