
एकतरफ़ा मैच में मधुबन ने मेहसी को हराया
मधुबन (Madhuban): प्रखंड अंतर्गत गड़हिया में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में मधुबन मेलाबाज़ार की टीम ने मेहसी को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।
मेहसी की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में अपने सभी विकेट गंवाकर 104 रन बनाए। जवाब में 105 रनों के लक्ष्य को मधुबन मेलाबाज़ार की टीम ने मात्र 7 ओवरों में ही हासिल कर लिया।
मधुबन टीम के छोटे पठान को 20 गेंदों में 60 रनों की धुंआधार पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
खेल डेस्क
0 Response to "एकतरफ़ा मैच में मधुबन ने मेहसी को हराया"
Post a Comment